ATM को काट बदमाश ले उड़े 20 लाख

 16 Feb 2022  382
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
मुंबई (mumbai) से सटे पालघर (palghar) के वसई (vasai) इलाके में शातिर अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम (ATM) को निशाना बनाया। गौर करने वाली बात ये है कि पहले कथित शातिर बदमाशों ने एटीएम मशीन को कटर से काटा, फिर उसमें रखे 20 लाख रूपये वे ले उड़े. घटना वसई के सातिवाली क्षेत्र का है. चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वालीव पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस के मुताबिक कथित लूटेरे इतना शातिर हैं कि उन्होंने चोरी को अंजाम देने से पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी पर स्प्रे मारकर उस पर रंग की परत चढ़ा दी. चोरी की स्टाइल को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चोरी करने से पहले चोरों ने जरूर इस एटीएम की रेकी की होगी।
आपको बता दें कि एसबीआई का यह एटीएम मुंबई-अहमदाबाद हाईवे से सटे सतिवाली गांव के मेन चौराहे पर है. जहां अकसर लोगों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन लुटेरों ने इस लूट को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. चोरों के इस करतूत से यह अंदाजा लगाना कोई मुश्किल नहीं है कि उनके हौसले कितने बुलंद हैं.
अब इस लूट के मामले में लुटेरों तक पहुंचने के लिए वालीव पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. साथ ही मीरा-भायंदर-वसई-विरार की क्राइम यूनिट भी इस खोज अभियान में शामिल हो गयी है। इसके अलावा पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी बड़ी बारीकी से खंगाल रही है.... ताकि चोरों का कुछ सुराग उनके हाथ लग सके.