Thane : अवैध हथियार बेचने के मामले में 2 गिरफ्तार

 17 Feb 2022  450
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
मुंबई (mumbai) के पडोसी जिले ठाणे (thane) में अवैध रूप से हथियार बेचने का एक बड़ा मामला सामने आया है. ठाणे पुलिस ने हथियार बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 10 बंदूक और 11 कारतूस समेत बड़ी मात्रा में हथियार बाने के इस्तेमाल लाए जाने वाले साहित्य जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम दयानन्द भंडागे और चंद्रदेव सरोज है. भंडागे पालघर के वसई का रहने वाला है जबकि चंद्रदेव सरोज मूलरूप से यूपी का निवासी है. इतनी बड़ी संख्या में हथियार मिलने के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.
 
इस बारे में ठाणे शहर पोलिस के उपायुक्त डॉक्टर विनय राठोड ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से इस बात की सूचना मिली थी कि ठाणे के गायमुख इलाके में कुछ लोग हथियार बेचने के लिए आने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर दयानन्द भंडागे को हिरासत में लिया। पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास से सिंगल बैरल की 2 बंदूक मिली है, इन दोनों बंदूकों का लाइसेंस नहीं होने की वजह से पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दयानन्द भंडागे को गिरफ्तार कर लिया।
 
भंडागे से पूछताछ में उसके एक और साथी चंद्रदेव सरोज का नाम सामने आया. जिसे पुलिस ने वसई से गिरफ्तार किया है. इन दोनों से पूछताछ के बाद जब पुलिस ने इनके घर पर छापा मारा तो पुलिस को और 8 बंदूक और 11 कारतूस मिले। साथ ही ड्रिलिंग मशीन, बोर मशीन सहित अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया, जिसकी कुल कीमत करीब 53 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए हथियारों का इस्तेमाल शिकार के लिए किया जाता है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन दोनों आरोपियों ने अब तक ऐसे कितने हथियार लोगों को बेचे हैं ?