डंपर ने पति-पत्नी को रौंदा, हुई मौत
18 Feb 2022
405
संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र (maharashtra) के पुणे (pune) शहर से सड़क हादसे की एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यह दर्दनाक सड़क हादसा पुणे हाईवे पर स्थित दत्तमंदिर सिग्नल के पास का है, जिसमे एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गयी, जो आपस में पति और पत्नी बताये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार पति और पत्नी बिटको कॉलेज की तरफ से आ रहे थे और चेहडी पंपिंग स्टेशन की तरफ जा रहे थे. इनकी बाइक जैसे ही नासिक रोड के पास स्थित दत्त मंदिर सिग्नल के पास पहुंची, कि अचानक पीछे से आती हुई एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें ठोकर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक और बाइक पर सवार दोनों लोग कुछ दूर उछल कर जा गिरे। इस हादसे में पति और पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही डंपर का ड्राइवर डम्पर लेकर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की खबर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर डेड बॉडी की शिनाख्त की. शिनाख्त के बाद पुरुष की पहचान विट्ठल दादा घुगे के रूप में हुई जिनकी उम्र 51 साल थी. तो वहीं महिला की पहचान 45 वर्षीय सुनिता घुगे के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे करीब घंटे भर की मेहनत के बाद क्लियर कराया गया. मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक पंकज भालेराव के अनुसार, दुर्घटना के बाद डम्पर का ड्राइवर तेज रफ्तार से सिन्नर की ओर भाग निकला। वहीं फरार डंपर के आरोपी ड्राइवर की तलाश में पुलिस की दो -दो टीमें लगी हुई है. अब सीसीटीवी के आधार पर डंपर की तलाश की जा रही है.