धारावी में गोलीबारी, एक महिला समेत 7 गिरफ्तार
18 Feb 2022
648
संवाददाता/ in24 न्यूज़
देश के सबसे बड़े स्लम इलाके धारावी (dharavi) में एक शख्स की हाल ही में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस (mumbai police) ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 पिस्तौल, 1 कट्टा, 22 जिंदा कारतूस और एक मोटर बाइक सहित अन्य धारदार हथियार भी जब्त किए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस को जो बाइक मिली है उस पर 'ए' कंपनी लिखा हुआ है.
आपको बता दें कि 12 फरवरी को धारावी में आमिर अनीस खान पर दो लोगों ने ताबड़्तोड़ कुल 8 गोलिया चलाई जिसमे आमिर अनीस खान बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल आमिर पर फायरिंग उस समय की गयी, जब वह शौच के लिए खाड़ी की तरफ जा रहा था. तथाकथित हमलावर आमिर खान पर फायरिंग करने के बाद बाइक से फरार हो गए थे. घायल आमिर को नजदीकी लोकमान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी अगले दिन मौत हो गयी. इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच 5 के अधिकारीयों को बड़ी कामयाबी मिली जिसके बारे में डीसीपी नीलोत्पल ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्धों के पुराने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया खातों की पड़ताल की।
गोपनीय सूचना के आधार पर, एक आरोपी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया जबकि एक महिला समेत पांच अन्य को ठाणे जिले के मुम्ब्रा, मुंबई के कुर्ला और वडाला इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले का जो मुख्य सूत्रधार है उसका नाम कलीम रउफ सय्यद है. जिसे ए कंपनी का सरगना माना जा रहा है. पुलिस के मुताबिक कलीम रउफ सय्यद ड्रग के एक मामले में पहले से ही जेल में कैद है और उस पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून यानी मकोका के तहत मामला दर्ज है। साल 2020 में इसके पास से बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग्स बरामद हुआ था.
मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी नीलोत्पल की यदि मानें तो, पिछले साल ठाणे की एक अदालत में सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आमिर के हत्या की साजिश रची थी. जिसके बाद यूपी और पश्चिम बंगाल से हथियार लाए गए। आरोपियों ने आमिर को मारने से पहले उसकी रेकी की और इस बात का पता लगाया कि उसे कब मारना सबसे मुफीद होगा। आखिर आरोपियों को यह मौका 12 फरवरी को मिल हो गया, और उन्होंने आमिर को मौत के घाट उतार दिया।