Navi Mumbao : 4 दिनों में पैसा डबल होने का लालच देकर ठगी ने करोड़ों उगाहे
18 Feb 2022
511
संवाददाता/ in24 न्यूज़
नवी मुंबई की एपीएमसी पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो लोगों को मात्र 4 महीने में पैसे दोगुने करने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था. लोगों को अपने जाल में आसानी से फ़ांस सके, इसके लिए कथित आरोपी ने एक फर्जी कंपनी भी बना रखी थी. लेकिन एक पीड़ित महिला को कथित नटवरलाल द्वारा ठगे जाने का का अहसास हुआ तो उसने नवी मुंबई पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद कथित नटवरलाल को पूछताछ के बाद नवी मुंबई की एपीएमसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कथित नटवरलाल का नाम विनय शिवाजी कांबले है, जिसे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का स्थानीय नेता बताया जा रहा है.
अपनी टीवी स्क्रीन पर जिस महिला को आप फीता काटते देख रहे हैं, दरअसल वह उसी फर्जी कम्पनी तनविशा फिशरीज का उद्घाटन कर रही है, जिसमें आरोपी शिवाजी कांबले लोगों से पैसे निवेश करने के लिए कहता था ... नवी मुंबई की एपीएमसी पुलिस के मुताबिक तनविशा फिशरीज कंपनी की आड़ में शिवाजी कांबले ने कई लोगो को चूना लगाया।
जानकारी के मुतबिक आरोपी शिवाजी कांबले तनविशा फिशरीज कंपनी में रुपए निवेश करने के एवज में हर महीने 27 फीसदी तक रिटर्न देने का लालच निवेशकों को देता था, यानी मात्र चार महीने में ही पैसा डबल. इसकी चिकनी चुपड़ी बातों में आकर कई लोगों ने इस कम्पनी में पैसा लगाया। कांबले के झांसे में आकर सुमन मुनिराज नाम की एक महिला ने भी कथित कंपनी में अपना पैसा निवेश किया था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी उसके पैसे उसे वापस नहीं मिले। इस बारे में जब पीड़ित महिला जब भी आरोपी से पूछती तो आरोपी महिला को इधर उधर की बातें बना कर उसे घुमा देता। आखिर कार आरोपी की झूठीं बातों से तंग आकर महिला ने एपीएमसी पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी शिवाजी कांबले को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से माननीय न्यायपालिका ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अब तक कई लोगों के साथ इसी तरह की ठगी की है, जिसकी राशि करोड़ों में हो सकती है... हालांकि अभी तक इस ठगी के पीछे आरोपी की पत्नी का क्या रोल था, इसकी जांच पुलिस कर रही है.