नालासोपारा (nalasopara) में इन दिनों आवारा कुत्तों (stray dog) का आतंक चरम पर पहुंच गया है. आवारा कुत्तों के आतंक से बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी खौफजदा हैं. ये आवारा कुत्ते आये दिन किसी न किसी को काट कर उसे घायल कर रहे हैं. इसी कड़ी में नालासोपारा पश्चिम स्थित सनराईज अपार्टमेंट में रहने वाले 8 साल के बच्चे पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। राजू नाम के इस बच्चे को कुत्ते ने इस कदर काटा कि राजू बुरी तरह से घायल हो गया. वो तो गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने कुत्ते के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया, वर्ना यह कुत्ता तो राजू की जान लेने पर ही आमादा था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू जब दोपहर के समय ट्यूशन से घर लौट रहा था, तभी इस कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो इससे पहले आवारा कुत्तों ने शांती पार्क में रहने वाले दो लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया था... लेकिन इस बार जिस तरह से एक कुत्ते ने इस 8 साल के बच्चे को जख्मी किया, उससे आस-पड़ोस के रहवासियों में दहशत का माहौल है. इन कुत्तों के भय से छोटे बच्चों का बाहर खेलना भी बंद हो गया है। कई अभिभावक अपने बच्चों को कुत्तों के भय से स्कूल भेजने में भी हिचकिचाने लगे हैं। बच्चों को साथ लाते वक्त हाथ में डंडा होने के बाद भी चेहरों पर भय की लकीरें स्पष्ट दिखाई पड़ जाती हैं। कुत्तों के बढ़ते आतंक के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है... लगता है कोई बड़ी घटना होने के बाद ही स्थानीय प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटेगी।