महाराष्ट्र के पालघर (palghar) जिले के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा (nalasopara) इलाके में इन दिनों अपराध की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसा लगता है कि तथाकथित अपराधियों के जेहन में पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं रह गया है. यही कारण है कि अब अपराधी दिनदहाड़े अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगे हैं. इसी कड़ी में एक ज्वलैर्स की दूकन में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. ये मामला नालासोपारा पूर्व के अंतर्गत आने वाले विजय नगर इलाके में स्थित उत्तम ज्वैलरी शॉप का है. दरअसल यहां एक शख्स सोने की चैन खरीदने आया था, लेकिन इसी दौरान ज्वेलर्स को धोखा देते हुए ग्राहक बने कथित आरोपी ने तीन सोने की तीन चैन उड़ा ली और मौके से फरार हो गया. हैरान कर देने वाले बात यह है कि जिस दुकान में यह घटना घटी, वहां से मात्र कुछ ही दुरी पर विजय नगर पुलिस बीट चौकी स्थित है. दुकानदार की शिकायत के बाद तुलिंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पंचनामा के बाद पुलिस ने अपनी जाँच पड़ताल शुरू कर दी. अज्ञात लुटेरे द्वारा अंजाम दी गयी यह सारी वारदात दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
इस बारे में दुकानदार ने बताया कि आरोपी दुकान में सोने की चैन (gold chain) खरीदने के लिए आया था. जिसके बाद आरोपी के कहने पर दुकानदार ने उसे कई सारी सोने की चैन दिखाई। जिसमें से एक चैन को आरोपी ने पसंद किया। जब दुकानदार अन्य सोने की चैन को वापस रैक में रखने के लिए वापस मुड़ा तो उसी दौरान आरोपी सोने की चैन लेकर फरार हो गया. दुकानदार के मुताबिक आरोपी जिस ट्रे को लेकर फरार हुआ, उसमें कुल तीन सोने की चेन थी जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये के आस पास है. इस घटना के बाद दुकानदार की शिकायत के आधार पर तुलिंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है....