लूडो खेलने को लेकर लोकल ट्रेन में भिड़े यात्री, वीडियो हुआ वायरल
24 Feb 2022
399
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन से हर दिन करीब 80 लाख यात्री सफर करते हैं. इतनी बड़ी तादाद में यात्रा करने के कारण यात्रियों से जुड़ी कोई न कोई खबर हर दिन सामने आती रहती है. ये खबर कभी लोकल ट्रेन से सामान चोरी होने की, तो कभी यात्रियों द्वारा आपस में ही मारपीट करने की घटना सामने आती है. इसी कड़ी में लोकल ट्रेन में यात्रियों द्वारा मारपीट करने की एक और घटना सामने आई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालाँकि इस मामले में संज्ञान लेते हुए रेलवे जीआरपी ने कथित रूप मारपीट करने वालों क्लास ली है. लेकिन जिस तरह से मारपीट कर रहे ये लोग एक दूसरे की जान लेने पर आमादा है उससे किसी बड़ी घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। दरअसल भायंदर से बनकर चर्चगेट जाने वाली सुबह 11.52 की ये तेज लोकल है. इसमें बताया जा रहा है कि रोज एक साथ जाने वाले लोग ही लूडो खेलने को लेकर आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दो पक्षों में जमकर फाइटिंग हुई. इसी दौरान ट्रेन में मौजूद किसी यात्री ने इनके द्वारा की जा रही मारपीट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिस समय चर्चगेट फ़ास्ट लोकल ट्रेन में मारपीट हो रही थी, उस समय ट्रेन में मौजूद लोगों ने इन्हे रोकने का भी प्रयास किया लेकिन मां बहन पर से शुरू हुई गाली मारपीट तक पहुँच गयी.
वैसे आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब चलती लोकल ट्रेन में यात्रियों के बीच मारपीट हुई हो इससे पहले भी लोकल ट्रेनों में मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी है जिसमे एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ पत्रकार भी रेल यात्रियों के कोपभाजन का शिकार हो चुके हैं. दरअसल प्रतिदिन ऑफिस और अपने रोजी रोजगार पर जाने वाले लोग ग्रुप बनाकर लोकल ट्रेन में सफर करते हैं जिसमे मोबाइल पर कोई खुद गेम खेलता है तो कोई ईयर फ़ोन लगा कर गाना सुनने में मशगूल रहता है. इसके अलावा कई ऐसे लोग भी है जो लोकल ट्रेनों में सफर के दौरान ताश खेलते देखे जा सकते हैं और अब तो मोबाइल फ़ोन पर ही चार लोग एक साथ लूडो खेलने में मस्त रहते है. मारपीट के इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि लूडो खेलने को लेकर कुछ लोगों का पहले आपस में विवाद हुआ उसके बाद गाली गलौज के साथ घूंसे औरर थप्पड़ों की बौछार शुरू हो गयी. पूरी तरह से वायरल इस वीडियो में दोनों यात्री आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही डब्बे में मौजूद अन्य यात्री शोर मचा कर उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं, तो कोई मारने के लिए उत्तेजित भी कर रहा है. इसी दौरान मीरा रोड के बाद जब लोकल ट्रेन दहिसर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन के मोटरमैन ने ट्रेन को तब तक के लिए रोक दिया जब तक कि ट्रेन के डिब्बे से रेलवे पुलिस मारपीट करने वालों को लेकर नहीं चली गयी.