निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

 26 Feb 2022  1133
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
मुंबई की गोरेगांव पुलिस ने केतन रंभिया नाम के एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. जिसने लोगों को निवेश के नाम पर मोटा रिटर्न देने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि कथित शातिर ठग ने इन्वेस्ट के नाम पर कई लोगों से लाखो वसूले हैं. लोग इसके झांसे में आसानी से आ जाए, इसके लिए केतन रंभिया ने मुंबई के गोरेगांव इलाके में नूतन दाल मिल के नाम से एक छोटा सा कारखाना भी खोला था. गोरेगांव पुलिस का कहना है कि लोग इस शातिर ठग पर आसानी से इसलिए भी विश्वास कर लेते थे, चूंकि केतन रांभिया लोगों को रिटर्न कमाने की बात कहकर उन्हें स्टाम्प पेपर पर लिखित में देता था. लेकिन निवेशकों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे जिस स्टाम्प पेपर के भरोसे पर इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं दरअसल वह नकली पेपर है. इस शातिर ठग ने इसी तरह से कई लोगों से उगाही कर उनसे करोड़ों रुपयों की ठगी की है.
 
दरअसल केतन रंभिया और भी कई लोगों को इसी तरह अपनी ठगी का शिकार बनाता लेकिन इसी बीच उसकी ठगी की शिकार अनीता काडे नाम की एक महिला ने उसके खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन ने शिकायत दर्ज करा दी और इसकी काली करतूत सबके सामने आ गई. पीड़ित अनीता काडे को भी केतन रंभिया ने इंवेस्टमेंट के बदले आकर्षक मुनाफा कमाने का लालच दिया था. जिसमे अनीता को उसके निवेश की रकम के एवज में 15 फीसदी रिटर्न मिलने वाले थे. इसी लालच में आकर अनीता पिछले 2 सालों में कुल साढ़े 41 लाख रूपये निवेश कर दिए थे, लेकिन काफी समय से अनीता काडे को न तो कोई रिटर्न मिला और न ही उसके द्वारा लगाई गयी उसकी मूल रकम. जिसके बाद उसने गोरेगांव पुलिस स्टेशन का रुख किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
 
जानकारी के मुताबिक, केतन रांभिया की जालसाजी के शिकार लोग अब एक- एक कर सामने आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार गोरेगांव की रहने वाली फ्रांसिस डिसूजा ने भी केतन रांभिया के कहने पर 80 लाख रूपये इन्वेस्ट किए थे. इसके अलावा स्मिता धमापुरकर नाम की एक और महिला केतन रांभिया के कहने पर उसकी कंपनी में 9 लाख रुपये निवेश किए थे. बताया जाता है कि केतन रांभिया ने इन्वेस्टमेंट के दौरान जुटाए गए सभी पैसों को विद्या मार्केटिंग प्रोपराइटर कंपनी के मालिक नरेश कुमार बराड़ के खाते में ट्रांसफर किए थे. नरेश कुमार बराड़ फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश गोरेगांव पुलिस बड़ी सरगर्मी से कर रही है.
 
गोरेगांव पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज केतन रांभिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक जैसे-जैसे पीड़ित सामने आ रहे हैं वैसे-वैसे पुलिस मामला दर्ज कर रही है. अब तक पुलिस ने इस धोखाधड़ी से संबंधित कुल तीन मामले दर्ज किए हैं। कोर्ट के आदेशानुसार केतन रांभिया पुलिस कस्टडी में है, तो वहीं फरार आरोपी की तलाश में जुटी है गोरेगांव पुलिस. हालांकि अभी तक कुल कितने लोग इस शातिर द्वारा ठगी के शिकार हुए हैं और कुल कितने रकम की धोखाधड़ी की गयी है इसकी भी जांच पुलिस कर रही है.