कलियुगी बेटे की करतूत, अपने ही पिताजी के साथ किया ऐसा काम
28 Feb 2022
360
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई के बोरीवली इलाके से दिल को कचोट लेने वाली खबर सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता के फर्जी हस्ताक्षर करके उनके द्वारा बनाई गयी प्रॉपर्टी पर ढाई करोड़ रूपए का लोन ले लिया, जिसकी भनक उसके पिता को तब तक नहीं लग पायी जब तक ढाई करोड़ रुपये के लोन की वसूली की बात सामने नहीं आ गयी. पीड़ित पिता को इस बात की जानकारी तब हुई, जब लोन के पैसो की वसूली के लिए बैंक वालों के फ़ोन आने शुरू हो गए। अपने बेटे की करतूत पीड़ित पिता को इस कदर नागवार गुजरी कि उन्होंने बेटे की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में कर दी, जिसके बाद ये मामला कई सालों तक जांच के दायरे में था और आखिरकार पीड़ित पिता की शिकायत पर बोरीवली पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। 76 वर्षीय बुजुर्ग हस्तीमल जैन को क्या पता था कि जिस बेटे पर वो गर्व करते हैं, जिस बेटे के लिए उन्होंने इतनी सम्पत्तियाँ खड़ी की है, वही बेटा उनके लिए कपूत बन जायेगा। वैसे भी कहते हैं कि अकसर पैसों की चमक के आगे रिश्तों की चमक धुंधली पड़ जाती है, जिसका परिणाम भी काफी बुरा होता है. इस मामले में बोरीवली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विजय माड़िये ने बताया कि 76 वर्षीय हस्तीमल जैन की शिकायत के बाद बोरीवली पुलिस ने उनके बेटे का प्रमोद जैन को गिरफ्तार किया है. दरअसल बोरीवली स्थित मोक्ष प्लाजा में हस्तीमल जैन का दो कमर्शियल गाला है. प्रमोद जैन ने इन दोनों गाले के दस्तावेजों पर अपने पिता के फर्जी तरीके से हस्ताक्षर किए और उसे बैंक में गिरवी रख कर ढाई करोड़ रूपये का लोन ले लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सम्बंधित धाराओं के तहत आरोपी प्रमोद जैन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।