संवाददाता/ in24 न्यूज़
गोरेगांव की आरे पुलिस ने 28 वर्षीय सूरज गोरुले को बाइक चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूरज गोरुले ने मुंबई के फिल्म सिटी से एक एक्टिवा बाइक चुराई थी. वहीं चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी सूरज तक पहुँच गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया। ख़ास बात यह है कि आरोपी सूरज शिक्षित है. उसने कॉमर्स में मास्टर्स किया है. लेकिन लॉकडाउन में इसका काम छूट गया और इसने चोरी करने का रास्ता पकड़ लिया।
कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर से उतर गयी. कई कंपनियां बंद हो गयी और कई लोगों की नौकरी चली गयी. लोग रातो रात सड़क पर आ गए. हालांकि इनमें से कई लोगों ने नए सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत की, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने जुर्म का रास्ता अख्तियार कर लिया। इन्हीं में से एक है सूरज गोरुले, जो अपनी करतूत की वजह से पुलिस की गिरफ्त में है. मुंबई की आरे पुलिस का कहना है कि जिस शख्स की यह बाइक है, उसका नाम मारुती वड़े है, उसके बड़े भाई ने काम पर आने जाने के लिए उसे बाइक दिया था. मारुती वड़े जहां अपनी एक्टिवा खड़ी करता था, वहाँ से सूरज गोरुले ने एक्टिवा चुरा ली. लेकिन एक्टिवा चुराते समय सूरज यह भूल गया कि उसकी चोरी की करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. मारुती वड़े जब काम पर से छूटा तो अपनी बाइक न पाकर बड़ा परेशान हुआ, जिसके बाद उसने बाइक चोरी की शिकायत आरे पुलिस से की. आरे पुलिस ने अपनी जांच शुरू की लेकिन आरोपी तक पहुंचने में उसे कोई ख़ास मेहनत नहीं करनी पड़ी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी एक्टिवा ले जाता हुआ दिखाई दे रहा था, पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त की, और जल्द ही उसे बाइक सहित गोरेगांव के संतोष नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। सूरज से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि कॉमर्स में मास्टर्स करने के बाद सूरज अच्छी नौकरी करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसकी नौकरी छूट गयी. काम की तलाश में दर दर भटकने के बाद भी सूरज को कोई काम नहीं मिला, इसी बीच सूरज के एक दोस्त ने उसे बताया कि उसे दूध की डिलीवरी के लिए एक बाइक चाहिए, और उसके बदले में वह बाइक वाले को हर महीने 15 हजार रुपये देगा। इसी काम के लालच में सूरज आ गया और उसने फिल्म सिटी से बाइक चुरा ली. आरोपी सूरज को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां उसे 2 मार्च तक आरे पुलिस की कस्टडी में रहने के आदेश दिया गया है.