मास्क और अगरबत्ती बेचने के बहाने करते थे घरों की रेकी, फिर करते थे चोरी

 03 Mar 2022  395
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कलवा इलाके में पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो, कथित रूप से शातिर चोर बताए जा रहे हैं. कलवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम हैं शेखर नायर और देवेंद्र शेट्टी. पुलिस का कहना है कि ये दोनों आरोपी इतने ज्यादा शातिर हैं कि किसी भी बंद घर का ताला तोड़कर वहाँ चोरी की वारदात को अंजाम देने में इन्हे महारत हासिल है. पुलिस के मुताबिक चोरी और घरफोड़ी जैसी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में इनके साथ एक महिला भी शामिल है, जो हर गुनाह में इनकी साझेदार है और फिलहाल वो फरार है, जिसकी कलवा पुलिस बड़ी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कलवा पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी मनोहर आव्हाड ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अगरबत्ती और मास्क बेचने के बहाने घरों की पहले रेकी करते थे, जिसमे ये लोग पहले ऐसे घरों का पता लगाते थे, जिनमें या तो कम सदस्य होते थे या फिर उक्त घर पर ताला लगा होता था, ताकि चोरी की वारदात को अंजाम देने में उन्हें आसानी हो सके
इसी तरह से कथित चोरों ने कलवा के विजय नगर में रहने वाली एक महिला स्मिता विजय मालवंकर के घर से करीब लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था. पुलिस के अनुसार स्मिता मालवंकर का परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था और जब स्मिता अपने परिवार के साथ वापस लौटी, तो घर का ताला टूटा देख इनके होश उड़ गए... घर में दाखिल होने के बाद उन्होंने पाया कि घर का सारा सामान तितर बितर था, साथ ही अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था जिसमे रखे सोने के गहने गायब थे. इसके बाद परिवार वालों को यह समझने में कतई देर नहीं लगी कि घर में चोरी हुई है और उन्होंने चोरी की शिकायत कलवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि घर में रखी नगदी और सोने के गहने मिला कर कुल साढ़े छह लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति चोरी हुई है. स्मिता की शिकायत के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और तकनीकी विभाग और मुखबिरों के मदद से कथित आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि कथित चोर पालघर जिले के रजोले गांव में अपना ठिकाना बनाये हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उनके पास से छह लाख रूपये कीमती 12 तोले सोने के गहने बरामद हुए हैं. जांच अधिकारी की यदि मानें तो, एक आरोपी कर्नाटक राज्य से है जबकि दूसरा आरोपी तमिलनाडु राज्य से. कथित चोरों के खिलाफ पहले से ही मुंबई, ठाणे और पालघर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आगे बताया कि इनके साथ एक महिला सहयोगी भी थी, जो फिलहाल फरार है. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.