अंधेरी स्थित बार में पुलिस ने मारा छापा, कैविटी में मिली 18 लड़कियां
08 Mar 2022
363
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई पुलिस (mumbai police) की सोशल सर्विस शाखा (social service branch) ने अंधेरी (andheri) स्थित एक बार में छापा मार कर वहां से 18 बार गर्ल को रेस्क्यू कराया। इस बार का नाम सदानंद बार (sadanadn baar) है जो अँधेरी के अंबोली इलाके में स्थित है.
आपको बता दें कि इस बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद समाज सेवा शाखा (Social Service Branch) ने बार में रेड मारा। इस बारे में पुलिस ने बताया कि, इस बार में बेहद ही गुप्त तरीके से कैविटी (Secret Cavity) बनाई गई थी, पुलिस को इसका पता काफी छानबीन के बाद ही चला। जब पुलिस ने इस सीक्रेट कैविटी को खोला तो उसमें कुल 18 लड़कियां (Woman) को रखा गया था. इस मामले में पुलिस ने 16 ग्राहकों समेत कुल 35 लोगों पर मामला दर्ज किया है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि, 16 ग्राहकों, 8 स्टीवर्ड, एक प्रबंधक और बार ऑपरेटर सहित कुल 35 लोगों पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के साथ महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि महिलाओं को बचाव गृह में शिफ्ट किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को विशेष सूचना मिली थी कि अंबोली इलाके में स्थित सदानंद बार अपने निर्धारित समय के बाद भी चालू है। इसी के तहत पुलिस ने देर रात बार के खिलाफ कार्रवाई की।