ड्रग्स तस्करी का शिकार हुआ एक टेबल टेनिस खिलाड़ी
16 Dec 2017
1308
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
ड्रग्स तस्करी के आरोप में राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस खिलाड़ी ललरिनपुआ को 60 लाख रूपए की ड्रग्स के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर पकड़ा गया। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अनुसार यह ड्रग्स दिल्ली में एक नाइजीरियन गैंग को पहुंचाए जाने थे।
मिजोरम टेबल टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने ललरिनपुआ को निर्दोष बताते हुए कहा कि ,'ललरिनपुआ को किसी बड़ी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है और इसके पीछे किसी बड़े रैकेट का हाथ होने की भी संभावना जताई। ललरिनपुआ एक अनुशासित खिलाड़ी है और टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए वह एक आदर्श है।
सूत्रों के अनुसार ललरिनपुआ और एक अन्य खिलाड़ी मोजांबिक से मुंबई आ रहे थे ,तभी उन्हें किसी अफ्रीकन साथी ने दो पार्सेल ले जाने के लिए कहा। जब मुंबई हवाई अड्डे पर इस पार्सल की जांच की गई तो इसमें मेथाकुलोन नाम का प्रतिबंधित ड्रग्स पाया गया जिसके बाद अधिकारियों ने
अंशुल गर्ग अकादमी जहां ललरिनपुआ पढ़ाई करते है वहां की जांच की लेकिन उन्हें ललरिनपुआ के खिलाफ कुछ नहीं मिला। आपको बता दें कि ललरिनपुआ ने 2015 में यूथ नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।