नांदेड़ जिले में रेत माफिया का आतंक

 07 Apr 2018  2103

 

महाराष्‍ट्र के नांदेड जिले के कई तहसीलों में  रेत माफियाओं ने आतंक मचा रखा है और इस आतंक का शिकार है कौडगांव। बिजेगांव क्षेत्र की गोदावरी नदी से करोड़ों रुपयों की रेत अवैध रूप से चोरी की जा रही थी, धर्माबाद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने रेती घाट पर छापेमारी कर करोड़ों की रेती समेत अन्य सामग्री जप्‍त कर 15 लोगों को गिरफ्तार करने से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया.

नांदेड़ जिले का कर विभाग इतना कारगर है कि जिले के कई तहसीलों से बहने वाली पैनगंगा नदी हो या फिर गोदावरी नदी, यहां रेती घाट की निलामी नहीं की जाती, क्योंकि अवैध तरीके से रेती चुराने वाले माफिया और कर विभाग की बड़ी सांठ-गांठ होने का जीता जागता सबूत तब सामने आया जब धर्माबाद के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने उमरी तहसील के कौडगांव और बिजेगांव परिसर में रेती घाट पर अचानक छापेमारी कर 3 करोड से भी ज्‍यादा की अवैध रेती पकड़ी।

गौरतलब है कि यह रेती घाट पर कई दिनों से सरेआम पोकलेन की मदद से चुराई जा रही थी और जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठा था. मगर कहावत है न की कानून के घर देर है पर अंधेर नहीं है.