जहरीले रासायिनक पानी की वजह से मछलियों की मौत
09 Apr 2018
1452
संवाददाता/in24 न्यूज़
पालघर जिले के तारापुर इंडस्ट्रियल इस्टेट में चल रहे कारखानों द्वारा रासायनिक पानी नवापुर के समुद्र में छोड़े जाने की खबर सामने आयी है। इस मसले में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की लापरवाही साफ़ तौर पर नजर आ रही है.
यह कोई पहली बार नहीं है जब मछलियां मृत अवस्था में पाई गई हैं. इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं. यदि गांव वालों की मानें तो उनका कहना है कि महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की लापरवाही से यह हादसा हुआ।
इस घटना से मछुआरों में भारी असंतोष है। ज़हरीले रसायन से नदी का पानी पूरा काला हो चुका है. गांववालों के गुस्से का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के ऑफिस में मरी हुई मछलियां फेंक दी.