सुरक्षाबलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन, जम्मू-कश्मीर के 14 गांवों में तलाशी
03 Sep 2018
1122
संवाददाता/in24 न्यूज़। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षाबलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी है। जवान 14 गावों की तलाशी ले रहे हैं। इन गांवों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में यह सर्च ऑपरेशन चल रहा है। 14 गांवों में आतंकियों के छिपे होने की खबर पर सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया। सीआरपीएफ, सेना और राज्य पुलिस मिलकर तलाशी अभियान चला रही है।
हिज्ब कमांडर जहूर ठोकर व मंजूर कार के पैतृक गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने कासो चलाया है। सुरक्षा बलों ने सिरनू के कार मोहल्ला को घेरकर तलाशी ली।
वहीं दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में हिज्ब के ऑपरेशनल कमांडर रियाज नायकू के पैतृक गांव बेगपोरा के नायकू मोहल्ला में शनिवार रात को चलाए गए कासो के दौरान रातभर इलाके में हिंसक प्रदर्शन चलते रहे। सुरक्षा बलों पर पथराव के बाद आंसू गैस के गोले दागे गए। हिंसक प्रदर्शनों से रातभर तनाव रहा।