राम रहीम को जमानत, पर जेल से आज़ादी नहीं
05 Oct 2018
1313
संवाददाता/in24 न्यूज़
पंचकूला की अदालत ने जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम को एक बड़ी राहत दी है. अदालत ने गुरमीत राम रहीम को 400 साधुओं को नपुंसक बनाने के आरोप में जमानत दे दी है. हालांकि रामरहीम बलात्कार के मामले में जेल में ही बंद रहेगा. इससे पहले 23 अगस्त को पहले राम रहीम की अर्जी को ख़ारिज कर दिया गया था. सीबीआई जज जगदीप सिंह ने राम रहीम की अर्जी को मंजूर कर दिया.राम रहीम पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप था. गुरमीत राम रहीम, डॉ. मोहिंद्र इंसां और डॉक्टर पीआर नैन पर आरोप तय हो चुके हैं. इन पर आईपीसी की धारा 326, 417, 506 और 120बी के तहत आरोप तय हुए थे. राम रहीम पर आरोप हैं कि आरोप है कि गुरमीत राम रहीम और उसके साथियों ने 400 साधुओं को झांसा देकर नपुंसक बना दिया था. साल 2000 में ईश्वर के दर्शन कराने के नाम पर उसके साथ करीब 20 साधुओं को नपुंसक बना दिया गया.