ईडी ने दिया कार्ति चिदंबरम को तगड़ा झटका

 11 Oct 2018  1308

 in24न्यूज़/मुंबई- पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की हैं। वही टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग ने एक मीडिया ग्रुप के को-फाउंडर राघव बहल के नोएडा स्थित घर और दफ्तर पर छापा मारा पीटीआई के मुताबिक  आयकर विभाग की टीम बहल के नोएडा स्थित घर पर पहुंची जहां मामले से जुड़े दस्तावेजों और सबूतों की जांच की गयी साथ ही पूरे परिसर की तलाशी ली गयी बतादें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति पर आईएनएक्स मीडिया को 300 करोड़ रूपये विदेशी निवेश की अनुमति दिलाने के लिये 10 लाख रूपये की रिश्वत लेने का आरोप है। वही जांचकर्ताओं का कहना हैं कि इस घोटाले के लिए कार्ति ने अपने पिता के प्रभाव का इस्तेमाल किया था, जो यूपीए सरकार में मंत्री रहे।