ऑनलाइन मंगाया मोबाइल, पार्सल में निकला साबुन
29 Oct 2018
1410
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अगर आप ऑन लाइन शॉपिंग करते हैं तो इस खबर को पढ़कर हो जाइए होशियार! आपको जानकर हैरत होगी कि जिस शख़्स ने मोबाइल फ़ोन का ऑन लाइन ऑर्डर दिया था उसे फ़ोन के बदले कपड़ा धोनेवाला साबुन मिला. पश्चिम बंगाल के उलूबेड़िया के रहने वाले शेख अखतारुल ने एक ऑनलाइन शापिंग साइट से एक फोन ऑर्डर किया था। लेकिन डिलीवरी ब्यॉव ने उसे जो डब्बा थमाया था उसको खोलकर देखा तो उसमें से कपड़े धोने वाला साबुन निकला। जिसका मूल्य सिर्फ़ पांच रुपए है, जबकि ऑर्डर 35 सौ रुपए मूल्य का एक मोबाइल फोन का था। लेकिन यह मामला यही नहीं रुका ठगी के शिकार होने वाले शख्स को जेल की हवा तक खानी पड़ गई.
मामला है कि जब शेख ने 35 सौ मूल्य का मोबाइल फोन ऑर्डर किया तो कंपनी उसके घर पर डिलीवरी देने से इनकार कर दी। इसके बाद शख्स ने अपने पोस्ट ऑफिस का पता दे दिया। दिए गए समय से पहले ऑर्डर की डिलीवरी भी पोस्ट ऑफिस में हो गई। लेकिन जब शेख डिलीवरी लेने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचा और वहां से डब्बा लेकर घर आया और खोल तो वो हैरान रह गया। क्योंकि डब्बे में मोबाइल कि जगह साबुन की टिकिया था। इसके बाद शेख तुरंत पोस्ट ऑफिस पहुंचा और पोस्टमास्टर से पैसे वापस करने और पार्सल को वापस लेने के लिए कहा लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते दोनों के बीच झड़प हो गई। गुस्से में शेख पोस्ट ऑफिस में रखे कैश की पेटी ही लेकर चल दिया। हालांकि पोस्ट मास्टर के हल्ला करने के बाद शेख को पकड़ लिया गया और कैश पेटी भी उससे लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस से शेख को गिरफ्तार कर जेल भे दिया। हालांकि पुलिस पूछताछ में शेख ने बताया कि कैश पेटी ले जाने के पीछे उसका इरादा चोरी करना नहीं था। बस पैसा वापस लेने के लिए उसने ऐसा किया। इसलिए आप जब भी ऑन लाइन शॉपिंग करें तो काफ़ी सोच समझकर ही करें.