एक लाख के कबूतर की चोरी

 02 Nov 2018  1880
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

 एक समय था कि कबूतर संदेश ले जाने के लिए होते थे. जब कबूतरों की ही चोरी होने लगे तो यह जाना जा सकता है कि भारत में किस किस तरह की चोरी हो सकती है. अगर उड़ते परिंदे को चुराकर क़ैद कर लिया जाए जो शांति का प्रतीक माना जाता है उसे शांति कैसे मिलेगी! ऐसे ही दिल्ली के गाजियाबाद से कबूतर चोरी होने की बात सामने आई है. बुधवार रात को उनके पचास से साठ कबूतरों को चोर चुरा ले गए. इन कबूतरों में कई बहुत महंगे कबूतर थे जिनकी कुल कीमत एक लाख से ज्यादा की है. एक कबूतरबाज द्वारा दिल्ली के लोनी इलाके में कबूतर चोरी की एफआईआर करायी गई, इसके साथ ही पुलिस अब छानबीन कर रही है कि चोरों ने कबूतर को चुराया है या किसी ने कबूतरों को दूसरी जगह छोड़ दिया है.