शहाबुद्दीन के भतीजे की सरेआम गोली मारकर हत्या
02 Feb 2019
2235
संवाददाता/in24 न्यूज़.
राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई. बिहार के सीवान में शहाबुद्दाबीन के भतीजे य़ूसुफ को गोली मार दी गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शहाबुद्दीन को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का करीबी समझा जाता था.
गौरतलब है कि साल 2015 में शहाबुद्दीन को हत्या के दोष में उम्र कैद की सजा सुनाई गयी थी. बीते साल 2018 में उसकी सजा को उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा. बता दें, कीं एक जमाने में गैंगस्टर रहे शहाबुद्दीन ने राजनीति का रास्ता चुना था. शहाबुद्दीन पर हत्या और अपहरण के करीब 63 मामले दर्ज हैं.
गौरतलब है कि शहाबुद्दीन के आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छत्रछाया में जनता दल की युवा इकाई को ज्वाइन किया.अपनी दबंगई और गुंडागर्दी के चलते पूरे बिहार में कुख्यात शहाबुद्दीन 1997 से और भी ज्यादा ताकतवर हो गया था. ऐसा कहा जाता है कि इसी साल आरजेडी के गठन और लालू प्रसाद यादव की सरकार बन जाने की वजह से उसकी राजनीति में पैठ ज्यादा गहरी हो गई.