पुलिस ने कुख्यात आरोपी को हथियार सहित किया गिरफ्तार
15 Mar 2019
1250
संवाददता/in24 न्यूज़
मुंबई कुरार पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो चोरी सहित अन्य कई संगीन मामलों का आरोपी है जिसकी कुरार पुलिस की तलाश थी। पकड़े गए आरोपी के पास से देशी गाउटी रिवाल्वर के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। घटना 11 मार्च की है जहां कुरार पुलिस को एक कुख्यात आरोपी की तलाश थी। जिसकी सरगर्मी से कुरार पुलिस तलाश कर रही थी। कुरार पुलिस की गश्त के दौरान अचानक फरार आरोपी दिखाई दिया जहां पुलिस ने फरार आरोपी के पास जाकर जैसे ही कुछ बोल पाते कि आरोपी पुलिस को भाप गया और वहां से भाग निकला लेकिन कुरार पुलिस में कार्यरत तेज तर्रार पुलिस अधिकारियो में एपीआई जी एस घारगे और पुलिस उप निरीक्षक साताराडेकर सहित अन्य पुलिस वालों ने फरार आरोपी का लगभग 200 मीटर दौड़ाकर पीछा किया, इस दौरान आरोपी इधर उधर भागने लगा लेकिन दोनो पुलिस अधिकारियो ने दोनो तरफ से घेरकर आरोपी को धर दबोचा जहां उसकी पहचान करीम उर्फ अकबर अब्दुल रहीम शेख उम्र 28 वर्ष के तौर पर हुई जिसकी तलाश कुरार पुलिस लंबे समय से कर रही थी। कुरार पुलिस ने पकड़े गए आरोपी करीम के पास से पीतल बॉडी से निर्मित 1 गाउटी रिवाल्वर के साथ 1 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। वही मिली जानकारी के अनुसार करीम रिवाल्वर को गॉव से लाया था लेकिन नशे की हालत में रिवाल्वर को लेकर फिल्मसिटी रोड बीएमसी गार्डन,गोल्ड जिम के पास घूम रहा था जहां पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको भागता देख पुलिस को शक हुआ और पीछा करके दबोच लिया गया वही कुरार पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के ऊपर चोरी सहित अन्य कई केस रजिस्टर्ड है जो काफी समय से फरार चल रहा था जिसको कुरार पुलिस की डिटेक्शन टीम गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है। इस पूरे आपरेशन में ज़ोन 12 के डीसीपी डॉक्टर विनय राठौड़ के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उदय राजशिर्के के नेतृत्व में डिटेक्शन के अधिकारियो अन्य टीम ने अहम भूमिका निभाई और समय रहते बदमाश आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसको आईपीसी की धारा 3,25 भा.ह.का. के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार किया गया।