भीड़ ने छात्र को मारी गोली

 12 Oct 2019  909

संवाददाता/in24 न्यूज़।

मॉब लिंचिंग का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. यही वजह है कि जहानाबाद में पिछले कुछ दिनों से जारी सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है. भीड़ ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे तनाव और बढ़ गया है. इस मामले में 36 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जहानाबाद में बुधवार की शाम विसर्जन को ले जाई जा रही प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के बाद गुरुवार की सुबह पंचमहला मोहल्ले से हिंसक झड़प शुरू हुई थी. पुलिस और प्रशासन पूरी एहतियात के साथ शहर में हिंसा को रोकने के प्रयास कर रहे थे. शुक्रवार को भीड़ ने जाफरगंज मोहल्ले में दरवाजे पर बैठे छात्र विष्णु कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे शहर में तनाव और बढ़ गया. छात्र की हत्या की खबर धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल गई. गौरक्षणी, पंचमहला, प्यारी मोहल्ला, आंबेडकर नगर, जाफरगंज, सोइया घाट आदि जगहों पर जमकर हंगामा हुआ. सोइया घाट इलाके में दो पक्षों के बीच गोलियां चलीं. शहर में जारी तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है. इंटरनेट सेवा भी एहतियातन बंद कर दी गई है. शहर के कई इलाकों में तनाव का माहौल कायम बना हुआ है. पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.