दिवाली पर पटाखों की आवाज़ में ताला तोड़कर 4 कैदी जेल से भागे

 26 Oct 2019  914

संवाददाता/in24 न्यूज़.
हर अपराधी के साथ क़ानून अपने तरीके से व्यवहार करता है और जो उचित सज़ा होती है वो दी जाती है. त्यौहारों के दौरान दिवाली पर पटाखों की आवाज़ में ताला तोड़कर 4 कैदी छत्तीसगढ़ के मुंगेली स्तित देवरी उपजेल से दीवार फांदकर भाग गए. इस घटना के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. घटना शुक्रवार 25 व शनिवार 26 अक्टूबर की दरमियानी देर रात की है. बताया गया है कि चारों आरोपी बैरक 3 में एक साथ थे और ताला तोड़कर आधी रात को फरार हो गये हैं. फिलहाल सिटी कोटवाली में इनके भागने की सूचना दी गयी. लापरवाही के लिए जेल में तैनात दो प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है. चारों आरोपी संगीन मामले के आरोपित हैं. धनतेरस की रात पटाखों की गूंज के बीच चार कैदियों ने बैरक का ताला तोड़ा. प्रहरियों को पटाखे की आवाज की वजह से ताला टूटने का आभास तक नहीं हुआ. इस बीच अपने गमछे-चादर आदि के सहारे जेल की दीवार फांदने में कामयाब हो गए. घटना की जानकारी से जेल व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जेल से फरार होने वाले कैदियों ने पूरी प्लानिंग संभवत: पहले से तैयार कर रखी थी और जैसे ही उन्हें मौका मिला वे दीवार फांदकर भाग निकले. तरुण केंवट उर्फ छोटू उर्फ रितेश पिता विष्णु केवट चौकी बेलगहना थाना कोंटा जिला बिलासपुर के हैं, जिनके खिलाफ धारा 363, 366, 376 बलात्कार का मामला दर्ज है. दूसरा कैदी धीरज, जो रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला है, उसके विरुद्घ हत्या का मामला दर्ज है. तीसरे कैदी का नाम इंदल उर्फ इंद्रध्वज है. इंद्रध्वज सिलतरा थाना लोरमी चौकी चिल्फी का रहने वाला है, जिसके खिलाफ सेंधमारी सहित अनेक संगीन अपराध दर्ज है. वहीं फरार होने वाला चौथा कैदी जरहागांव का रहने वाला सुरेश पटेल है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.