कोलकाता में छह मार्च से नदी के नीचे दौड़ेगी देश की पहली मेट्रो, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
04 Mar 2024
542
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब जल्द ही कोलकाता में नदी के अंदर मेट्रो रेल शुरू होगी। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि कोलकाता में नदी के नीचे बनी देश की पहली मेट्रो सुरंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को करेंगे। वैष्णव ने कहा कि कोलकाता मेट्रो का काम 1970 के दशक में शुरू हुआ था, लेकिन मोदी सरकार के पिछले दस वर्षों में हुई प्रगति उससे पहले के 40 वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है। रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का ध्यान बुनियादी ढांचा बढ़ाने और देश के लिए नींव तैयार करने पर है, जो 2047 तक एक विकसित राष्ट्र होगा। कोलकाता मेट्रो का काम कई चरणों में आगे बढ़ा है। मौजूदा चरण में शहर के पूर्व-पश्चिम मेट्रो गलियारे के लिए नदी के नीचे सुरंग बनाई गई है। इससे पहले खबर आई थी कि एस्प्लेनेड से हुगली नदी के बीचों बीच टनल के जरिए हावड़ा मैदान तक मेट्रो का ट्रायल रन किया जा चुका है। नदी के नीचे बनी मेट्रो सुरंग काम जोर-शोर से चल रहा था। नदी के नीचे मेट्रो के शुरू हो जाने से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो हावड़ा मैदान से हुगली नदी में बने टनल के जरिए साल्ट लेक सेक्टर पांच पहुंचा जा सकता है। कि मेट्रो की शुरुआत सबसे पहले कोलकाता में हुई थी।