गूगल ने किया दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को याद, डूडल बनाकर 60वें जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि

 13 Aug 2023  386
शुभम मिश्रा/ in24न्यूज 
 
बॉलीवुड में लेडी अमिताभ बच्चन के नाम से विख्यात जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के एक वकील के घर जन्मी श्रीदेवी ने 4 दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. इस दौरान उन्होंने ने 300 से अधिक फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए. बॉलीवुड हो या फिर साउथ की इंडस्ट्री, श्रीदेवी आज भी बेहतरीन अदाकाराओं में गिनी जाती हैं. फिल्मों में अभिनय करने को लेकर उनमे कितना लगाव था इस बात का अंदाजा आप सिर्फ इसी बात से लगा सकते हैं कि महज तीन साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के जन्मदिन के मौके पर गूगल ने भी उन्हें याद किया है. गूगल ने अपने होम स्क्रीन पर खास डूडल बनाकर श्रीदेवी को 60 वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी है. गूगल ने इस खास डूडल के जरिए श्रीदेवी के फिल्म इंडस्ट्री के सफर को दिखाने की कोशिश की है. गूगल ने श्रीदेवी को अपना खास डूडल समर्पित करते हुए लिखा- वह बचपन से ही फिल्मों से प्यार करने लगीं थी, मात्र चार साल की उम्र में फिल्म कंधन करुनई में नजर आईं. श्रीदेवी ने दक्षिण भारत की कई भाषाएं सीखी जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड के साथ अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम करने का मौका मिला. बता दें कि गूगल ने श्रीदेवी के जन्मदिन पर जिस खूबसूरत इलेस्ट्रेशन को अपने होम स्क्रीन में जगह दी है, उसे मुंबई की रहने वाली भूमिका मुखर्जी ने तैयार किया है. वहीं श्रीदेवी के चाहने वाले भी जन्मदिन के मौके पर अपने अपने तरीके से उन्हें याद कर रहें हैं.