अक्षय को मिली इंडियन सिटीजनशिप
15 Aug 2023
1072
संवाददाता/in24न्यूज़
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार को आखिरकार भारत की नागरिकता मिल गई है। अब तक उन्हें कनाडा का नागरिक कहकर खूब ट्रोल किया जाता था और वह कहते थे कि भारत में रहकर वह टैक्स पे कर रहे हैं। वह दिल से हिंदुस्तानी हैं। एक्टर ने अपने दस्तावेजों की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए फैंस को इस बात की जानकारी दी है, कि अब वह भारत के नागरिक बन चुके हैं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर गृह मंत्रालय की एक फाइल की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें नागरिकता देने से जुड़े कुछ पेपर्स दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए खास कैप्शन भी लिखा। एक्टर ने लिखा - "दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिन्द।"गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने करीब 33 साल पहले साल 1990 में भारतीय नागरिकता छोड़ दी थी और कनाडा के नागरिक बन गए थे। उस वक्त उनकी फिल्में यहां नहीं चल रही थी और काम की वजह से वो कनाडा में बसना चाहते थे। हालांकि बाद में उनका करियर चल निकला और फिर उन्होंने कनाडा जाने का फैसला टाल दिया। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ओएमजी 2 को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है। फिल्म ने 15 करोड़ से ज्यादा का कमाई की है। अक्षय की यह फिल्म सनी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी।