धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख को दी वाय प्लस सुरक्षा
09 Oct 2023
483
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अनेक धमकियां मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। शाहरुख ने राज्य सरकार को एक लिखित शिकायत दी थी कि उनकी फिल्म पठान और जवान की सफलता के बाद उन्हें धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का ये फैसला लिया है। शाहरुख की सिक्योरिटी Y+ कर दी गई है। बता दें कि शाहरुख के साथ अब राज्य की VIP सुरक्षा यूनिट के 6 ट्रेंड कमांडो की टीम हर समय होगी, जो की MP-5 मशीन गन, AK-47 ऑसोल्ट राइफल और ग्लोक पिस्टल से लैस होंगे। इसके अलावा सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि शाहरुख के घर पर मुंबई पुलिस के चार जवान 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। शाहरुख खान की ये सुरक्षा पेड (Paid) होगी। यानी इसके लिए उन्हें सरकार को पैसे देने होंगे। बता दें कि शाहरुख की गाड़ी जब एक जगह से दूसरी जगह जाएगी तो उनकी सुरक्षा में ट्रेंड कमांडो उनके साथ होंगे और उनके साथ ट्रैफिक को क्लीयर कराने के लिए ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल भी होगी। इससे उनकी गाड़ी के आगे पीछे कोई भी नहीं आ सकेगा। बता दें कि 2023 शाहरुख खान के लिए काफी शानदार जा रहा है। साल की शुरुआत में पठान और फिर जवान। उनकी इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में एक अलग ही रिकॉर्ड कायम किया। वहीं इन दोनों ही फिल्मों की सफलता के बाद शाहरुख ने राज्य सरकार को दिए लिखित शिकायत में उन्हें थ्रेट कॉल आने की बात कही। पठान 25 जनवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1050 करोड़ की कमाई की थी। वहीं उनकी दूसरी फिल्म यानी जवान ने तो पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म अब तक 1100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है।