शेयर मार्केट में बरसा पैसा, हफ्तेभर में ही रिलायंस के निवेशकों ने कमा डाले 36000 करोड़ रुपये

 05 Nov 2023  257
संवाददाता/in24news 
शेयर बाजार में लगातार दो हफ्तों की गिरावट के बाद आखिरकार बीता हफ्ता निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ. बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की टॉप-10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में उछाल आया. इस दौरान सबसे ज्यादा पैसा मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों पर बरसा. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 580.98 अंक या 0.91 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और फायदे में रहीं नौ कंपनियों ने अपने मार्केट कैपिटलाइजेशन में संयुक्त रूप से 97,463.46 करोड़ रुपये जोड़े. इस अवधि में सेंसेक्स की चार कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10 से 30 हजार करोड़ रुपये तक बढ़ा, तो वहीं बजाज फाइनेंस एकमात्र ऐसी कंपनी रही, जिसने अपने निवेशकों को घाटा कराया.  शेयर बाजार हफ्तेभर के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार वैल्यू उछाल के साथ 15,68,995.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और कंपनी के निवेशकों की दौलत में 36,399.36 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. रिलायंस के बाद कमाई कराने के मामले में दूसरी बड़ी कंपनी भारतीय स्टेट बैंक रही, जिसकी मार्केट कैप 15,305.71 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ  5,15,976.44 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस और एसबीआई के अलावा, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप  14,749.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,54,042.46 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक की मार्केट वैल्यू 11,657.11 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 11,25,842.89 करोड़ रुपये हो गई. टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल का एम कैप 9,352.15 करोड़ रुपये बढ़कर 5,23,087.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,320.4 करोड़ रुपये बढ़कर 5,89,418.46 करोड़ रुपये और इंफोसिस का एमकैप 3,507.08 करोड़ रुपये की चढ़कर 5,76,529.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस 109.77 करोड़ रुपये का लाभ हुआ और इसका मार्केट कैप बढ़कर 12,26,093.23 करोड़ रुपये हो गया. नौंवी कमाई वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड रही जिसका एमकैप  62.36 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,40,699.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.