फूड डिलीवरी करने वाले एक राइडर पर भड़के एक्टर रोनित रॉय
26 Feb 2024
719
संवाददाता/in24 न्यूज़.
ऑनलाइन ऑर्डर के ज़माने में अभिनेता रोनित रॉय ने फूड डिलीवरी करने वाले एक राइडर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा कि मैंने लगभग उस स्विगी बॉय को मार ही डाला था। रोनित ने एक्स पोस्ट के जरिए ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी से पूछा कि क्या उन्हें अपने ड्राइवरों के जान की परवाह है! रोनित ने लिखा कि स्विगी, मैंने लगभग आपके एक राइडर को समझिए मार ही डाला था। इलेक्ट्रिक मोपेड को चलाने का मतलब ये नहीं कि वो सामने से आने वाले ट्रैफिक के बीच गलत साइड से चलाए। लेकिन क्या आपको उनकी जान की कोई परवाह है या फिर ये बिजनेस है और सब कुछ हमेशा की तरह ही चलता रहेगा? रोनित के ट्वीट पर स्विगी ने रीट्वीट किया और कहा कि हाय रोहित, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे डिलीवरी पार्टनर्स सारे ट्रैफिक रूल्स फॉलो करें। आपकी कही इन बातों पर हम ध्यान दे रहे हैं, अगर आपके पास कोई डीटेल हो तो प्लीज शेयर करें ताकि हम जरूरी एक्शन ले सकें। बता दें कि इनदिनों अनेक अलग-अलग फूड ऑर्डरिंग की डिलीवरी के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते देखे जा सकते हैं!