अब हिमाचल के सीएम की खतरे में कुर्सी

 14 Sep 2021  608

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
किसी भी प्रदेश का मुख्यमंत्री अपने बेहतर कार्यों से ही कुर्सी पर टिक सकता है। गुजरात में विजय रूपाणी के इस्तीफ़ा के बाद भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री की कुर्सी दी गई। अब बारी हिमाचल प्रदेश में परिवर्तन की है।   हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली बुलाया गया है। दो दिन पहले ही सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली से शिमला वापिस लौटे हैं लेकिन एक बार फिर दिल्ली बुलाने के बाद हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। कांग्रेस खेमे की ओर से ये बयान आ रहा है कि बीजेपी हाइकमान सीएम जयराम को हटा रही है। सीएम जयराम के साथ उनके प्रधान निजी सचिव डा. आरएन बत्ता के भी जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में वो केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि प्रदेश में होने जा रहे संसदीय और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके साथ बैठक कर सकते हैं। दरअसल, भारतीय निर्वाचन आयोग से जल्द चुनाव करवाने के संकेत मिल रहे हैं। इसलिए भाजपा अभी से तैयारी में जुट गई है। इससे पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल भी संभावित है। वैसे बता दें कि यहां होने वाले उपचुनाव पर फिलहाल विराम लग गया है। लेकिन ठाकुर और पार्टी अध्यक्ष के बीच इस पर भी चर्चा हो सकती है। जयराम ठाकुर बुधवार को शिमला वापस आएंगे। जयराम को बार-बार दिल्ली बुलाए जाने पर कांग्रेस को मुद्दा उठाने का मौका मिल गया है। अफवाहें उड़ाई जा रही हैं कि जयराम ठाकुर को हटाया जा रहा है। कुल्लू के ढालपुर से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के दूल्हे की चिंता न करें, अपनी चिंता करें। कहीं ऐसा न हो कि रातों-रात चेहरा बदल जाए। कांग्रेस विधायक ने कहा कि अभी तक भाजपा पांच मुख्यमंत्रियों को बदल चुकी है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पढ़ा है कि पांच नहीं, 6 मुख्यमंत्री बदलने हैं। इसलिए जयराम ठाकुर अपनी कुर्सी बचा लें। देखना होगा कि जयराम की दिल्ली वाली राम राम से काम बनता है या बिगड़ता है!