ईडी ने अनिल देशमुख के खिलाफ याचिका दाखिल की

 18 Sep 2021  554

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित धनशोधन मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के पेश नहीं होने को लेकर मुंबई की एक अदालत में शनिवार को एक याचिका दायर की। ईडी ने शुक्रवार को एक विशेष अदालत में याचिका दायर कर दावा किया कि कथित धनशोधन मामले में कई बार समन भेजे जाने के बावजूद श्री देशमुख पेश नहीं हुए। याचिका में जांच एजेंसी ने श्री देशमुख के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 (लोक सेवक के आदेश का पालन न करने) के तहत कार्रवाई की मांग की। इस धारा के तहत साधारण कारावास, जिसे एक महीने तक बढ़ाया जा सकता है, या पांच सौ रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकता है। जांच एजेंसी ने देशमुख के खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले में कई समन जारी किए थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अब तक इसके सामने पेश होने में नाकाम रहे हैं। याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी। बता दें कि हाल ही में इस मामले में शरद पवार ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि ये मामला अदालत में है इसलिए मैं इसपर टिप्पणी नहीं कर सकता।