किसानों के पानी और बिजली बिल माफ करेगी पंजाब सरकार

 20 Sep 2021  481

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पंजाब में सियासी घमासान थम गया है। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पद संभालने ही किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। शपथ ग्रहण के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चन्नी के घोषणा की कि उनकी सरकार किसानों के पानी और बिजली बिल माफ करेगी। सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है। मैं किसी को भी कृषि क्षेत्र को चोट नहीं पहुंचाने दूंगा। मैं केंद्र से काले कानूनों को निरस्त करने की अपील करूंगा। मैं किसानों के संघर्ष का पूरा समर्थन करता हूं। सीएम चन्नी ने कहा कि हम केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना का अनुरोध करते हैं। अगर ये तीनों कानून वापस नहीं लिए गए तो किसानी खत्म हो जाएगी और पंजाब के हर परिवार पर फर्क पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसानों पर अगर किसी तरह की आंच आई तो वह अपनी गर्दन पेश कर देंगे। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया। सीएम ने कहा, पार्टी सर्वोच्च है, सीएम या कैबिनेट नहीं। सरकार पार्टी की विचारधारा के अनुसार काम करेगी। चंडीगढ़ में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चन्नी ने कहा, उन्होंने खुद के गरीब परिवार में पैदा होने का जिक्र करते हुए कहा कि वह इस बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक आम आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीम है। सीएम या एमएलए सुप्रीम नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस की विचारधारा पर चलेगी, जो सबको साथ लेकर चलने की है। उन्होंने कहा कि जाति या संप्रदाय के नाम पर कोई तोड़ नहीं सकता। उन्होंने कहा कि पंजाब की एकता, अखंडता और भाईचारा को कायम रखना है। हम सबको मिलकर रहना है। पंजाब को आगे बढ़ाना है। बता दें कि चन्नी से पहले भी कई नाम मुख्यमंत्री के तौर पर उछले थे।