दरेकर के खिलाफ पुणे के सिंहगढ़ थाने में शिकायत दर्ज

 22 Sep 2021  614

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
अपने बयान की वजह से विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि उनके खिलाफ पुणे के सिंहगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। दरेकर ने टिप्पणी की थी कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एक चित्रित गाल वाली पार्टी है। इस बीच अब जब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है तो इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि दरेकर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एनसीपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने शिकायत दर्ज कराई है। मालूम हो कि दरेकर ने एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस अब गुलाबी गाल पर चुम्मा लेने वाली पार्टी बन गई है। दरेकर का यह बयान उस समय आया जब लावणी कलाकार सुरेखा पुणेकर राष्ट्रवादी में प्रवेश करने वाली थीं। इस बयान की घोर निंदा हो रही है। इस पर सियासत गरमा गई है। एनसीपी इस बयान को महिलाओं के अपमान से जोड़कर देख रही है। रूपाली चाकणकर के मुताबिक़ आपको अपनी बहनों से माफी मांगनी चाहिए थी, लोगों से नहीं। रूपाली चाकणकर ने कहा कि मैंने इस संबंध में पुणे में इस आशय से प्राथमिकी दर्ज की है कि हम महिलाओं को कानून के दायरे में न्याय मिलेगा। भाजपा पिछले दो साल से महाराष्ट्र में एकता और परंपरा पर कालिख पोतने के लिए काम कर रही है। उनका पूरा फोकस इस बात पर है कि कैसे लगातार महाराष्ट्र को बदनाम किया जाए। भाजपा निजी फायदे के लिए राजनीति के बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है। प्रवीण दरेकर ने बेहद अश्लील बयान दिया है। एक जनसभा में बोलते हुए डरकर ने खा कि महिलाओं को शर्म आएगी। उम्मीद की जा रही थी कि दरेकर इसके लिए माफी मांगेंगे। इसलिए इस मामले में मैंने शिकायत की है। मुझे विश्वास है कि कानून के दायरे में न्याय होगा। बता दें कि दरेकर के बयां से एनसीपी में जबरदस्त रोष है।