शिवसेना के तीन नेताओं पर ईडी की कार्रवाई

 28 Sep 2021  521

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
भ्रष्टाचार के पाप ने जिस तरह देश को परेशान कर रखा है और इसमें अधिकतर राजनीतिक नेताओं के नाम आ रहे हैं, ऐसे में राजनीति की गरिमा कम होती जा रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना के तीन बड़े नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय का एक साथ कहर टूटा है। परिवहन मंत्री अनिल परब को आज ईडी कार्यालय में बुलाया गया है। सांसद भावना गवली की कंपनी में डायरेक्टर और उनके खास सहयोगी सईद खान को आज गिरफ्तार  किया गया है। पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के कल ईडी ने रेड मारी थी। पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। वे अभी भी गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। इस बीच परिवहन मंत्री अनिल परब को दूसरा समन मिला है। आज ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। अनिल परब पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं। अनिल परब ने पूछताछ से पहले मीडिया से बातचीत में बताया कि मुझे ईडी का दूसरा समन मिला है। मैं ईडी के पास पूछताछ के लिए जा रहा हूं। मैंने शिवसेना प्रमुख और अपनी बेटी की शपथ ली है। मैंने पहले भी कहा है कि मैंने कोई गलती नहीं की है। हालांकि मुझे अभी तक पता नहीं है कि मुझे किस लिए बुलाया गया है। जब मैं पूछताछ के लिए हाजिर होऊंगा तब मुझे अधिकृत रूप से पता चलेगा कि क्यों बुलाया गया है, लेकिन जो भी मुझसे पूछा जाएगा, मैं उसका उत्तर दूंगा। मैं सिर्फ अपने बारे में बात करूंगा, किसी ओर के बारे में मुझे कुछ नही पता है। अनिल परब इससे पहले समन के बाद पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे। उन्हें अनिल देशमुख से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित मामले में बुलाया गया था। तब अनिल परब ने कहा था कि उन्हें ईडी ने कारण नहीं बताया है कि उन्हें क्यों बुलाया गया है। इस बीच यवतमाल-वाशिम से शिवसेना की सांसद भावना गवली के करीबी सईद खान को गिरफ्तार किया गया है। ईडी की जांच टीम आज भावना गवली के नजदीकी सईद खान समेत कई अन्‍य लोगों से पूछताछ कर रही है। करीब एक महीने पहले ईडी ने भावना गवली के 5 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी की यह छापेमारी 100 करोड़ के स्कैम के आरोप पर की गई थी। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि भावना गवली ने बैंकों और अन्य संस्थानों से 100 करोड़ रुपए लिए और उनका अवैध इस्तेमाल किया। किरीट सोमैया का आरोप है कि भावना गवली ने 55 करोड़ के कारखाने की खरीद 25 लाख में की, लेकिन भावना गवली ने  ईडी की छापेमारियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिना नोटिस दिए उन पर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी ने हमेशा कार्रवाई को अंजाम दिया है।