प्रियंका गांधी वाड्रा को लखीमपुर खीरी जाते समय पुलिस ने किया गिरफ्तार

 04 Oct 2021  583

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल में नौ लोगों की मौत के बाद अब विपक्षी दलों के नेता वहां पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच लखीमपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी जाने के लिए रविवार रात को ही लखनऊ पहुंच गई थीं लेकिन जब सोमवार सुबह वह लखीमपुर खीरी के लिए निकली तो रास्ते में ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ कांग्रेस नेता नेता दीपेन्द्र हुड्डा भी थे। उधर सपा मुखिया अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए पुलिस ने उनके लखनऊ स्थित घर में ही नजरबंद कर लिया है। अखिलेश यादव के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद वहां जाने का ऐलान किया था कि वह सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे। अखिलेश यादव ने सभी वरिष्ठ नेताओं को सुबह पार्टी कार्यालय बुलाया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट कर लिया। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी जाने का फैसला किया है। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो वहशी व्यवहार हुआ वह अक्षम्य है। मैं किसान हूं। किसान का दर्द समझता हूं। इन कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए लखीमपुर जाउंगा, लेकिन सीएम भूपेश बघेल की फ्लाइट को लखनऊ में लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी भी सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंच रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि किसान का खून बहाया गया है। सोमवार घटनास्थल पर पहुंचूंगा। किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए प्रशासन लखीमपुर खीरी में सख्ती बरत रहा है। इसके मद्देनजर लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू की गई है। इसके अलावा इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। स्कूल-कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। साथ ही बाहरी लोगों के जिले में आने जाने पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद इसपर सियासत लगातार जारी है।