सीएम खट्टर की जा सकती है कुर्सी

 05 Oct 2021  495

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक पुरानी कहावत है कि न जाने राजनीति में कब क्या हो जाए! तीन राज्यों में चार मुख्यमंत्री बदलने के बाद बीजेपी अब हरियाणा में सत्ता परिवर्तन करना चाहती है। बीजेपी के ही एक नेता ने ये दावा किया है कि मनोहरलाल खट्टर को जल्द ही बीजेपी मुख्यमंत्री पद से हटा सकती है। उसके बाद राज्य की कमान किसी अन्य नेता को दी जाएगी। दरअसल, अक्सर अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का एक ओर बयान इनदिनों वायरल हो रहा है. जिसमें वह जैसे को तैसा वाली नीति की बात कर रहे हैं जो किसानों को लेकर है। यूपी के शामली पहुंचे बीजेपी के एमएलसी वीरेंद्र गुर्जर ने एक हफ्ते में खट्टर को हटाने की बात कहकर खलबली मचा दी है। बीजेपी के एमएलसी से जब खट्टर के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने ये कहकर लोगों को हैरान कर दिया कि खट्टर हफ्ते दस दिन में हटा दिए जाएंगे। इसके साथ ही वीरेंद्र गुर्जर ने कहा कि कोई किसी का इलाज नही कर सकता, लोकतंत्र है ये सभी का इलाज करता है। गौरतलब है कि बीजेपी ने हाल ही में वीरेंद्र गुर्जर को एमलसी बनाया है। बहरहाल कृषि कानूनों को लेकर जारी आंदोलन और करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही इन दिनों हरियाणा में धान की खरीद में देरी पर भी विवाद है। गौरतलब है कि बीजेपी पहले ही बिना विवाद वाले राज्यों में भी सीएम बदल चुकी है। ऐसे में खट्टर को सीएम पद से हटाए जाने की खबर हैरान नहीं कर सकती। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को भारतीय बीजेपी किसान मोर्चा की एक बैठक के दौरान कथित तौर पर जैसे को तैसा संबंधी टिप्पणी की थी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि 500 से 1000 लोगों का समूह बनाओ और जेल जाने के लिये भी तैयार रहो। खट्टर ने कहा था कि उठा लो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो। देख लेंगे, जमानत की चिंता ना करना। दो-चार महीने जेल रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे। बता दें कि अपने बयानों की वजह से ही खट्टर को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ सकती है।