लौट के सिद्धू घर आएंगे
15 Oct 2021
574
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सियासी घमासान मचने के बाद अब पंजाब कांग्रेस की कलह में कमी आती दिखने लगी है। एक ओर जहां नवजोत सिंह सिद्धू के तेवरों में नरमी आई है, वहीं कांग्रेस हाईकमान ने भी उनके लिए नरम रुख अख्तियार किया है। हालांकि सिद्धू से भी यह स्पष्ट कहा गया है कि उन्हें पार्टी लाइन पर ही चलना होगा। सिद्धू ने गुरुवार को ही संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पंजाब प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात की है। सिद्धू ने दोनों नेताओं को उन मुद्दों से अवगत कराया, जिनको लेकर उन्होंने पिछले दिनों पद से इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस मुख्यालय पर करीब सवा घंटे तक चली बैठक में पंजाब सरकार और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और सहमति बनाने का प्रयास हुआ ताकि चुनाव से पहले पूरी पार्टी एकजुट होकर मैदान में उतर सके। जानकारी ये भी है कि नवजोत सिद्धू एक-दो दिनों में अपनी इस्तीफा वापिस ले लेंगे। सूत्रों ने यह भी बताया कि फिलहाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बदलाव के आसार कम हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव में कुछ महीने का समय रह गया है। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान सिद्धू के इस्तीफे को लेकर उनके और पार्टी दोनों के लिहाज से कोई सम्मानजनक फैसला कर सकता है। माना जा रहा है कि अगले एक या दो दिनों में निर्णय हो सकता है। बता दें कि कि मुख्यमंत्री चन्नी से भी सिद्धू के मरभेद की खबर आई थी जिसके बाद सिद्धू उनके बेटे की शादी में भी नहीं गये थे।