हिंदुत्व के मुद्दे पर राज और उद्धव में जंगी सामना
18 Oct 2021
705
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/मुंबई
महाराष्ट्र में हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आमने-सामने आ गए हैं. मनसे प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र में सियासत की नई इबारत लिखने में जुट गए हैं. अब तक मराठी मानुष के नाम पर सियासत करते आ रहे राज ठाकरे ने अब हिंदुत्व का दामन थाम लिया है. राज ठाकरे अब खुलेआम हिंदुत्व का झंडा लेकर राजनीति के अखाड़े में कूद चुके हैं इसकी शुरुआत उन्होंने सबसे पहले शिवसेना भवन के पास एक होर्डिंग लगाकर की थी. एमएनएस द्वारा लगाई गई इस होर्डिंग पर लिखा था गर्व से कहो हम हिंदू हैं. इसका एक सबसे बड़ा उदाहरण है राज ठाकरे के दादर स्थित आवास कृष्ण कुंज पर हिंदू धर्म गुरुओं की अहम बैठक, जिसमें गुरु कंचन गिरि और जगद्गुरु सूर्य आचार्य शामिल हुए. वैसे आपको बता दें कि हाशिए पर खड़ी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सामने कोई दूसरा राजनीतिक विकल्प नहीं बचा है, यही एक बड़ा कारण माना जा रहा है जिसमें राज ठाकरे अब हिंदुत्व कार्ड खेलते नजर आ रहे हैं. हिंदू धर्मगुरुओं के साथ इस मुलाकात के जरिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बीएमसी और राज्य में होने वाले आम चुनाव में हिंदुत्व का कार्ड खेलकर हिंदू वोटों में सेंध लगाने की कोशिशों में जुट गई है.
वहीं दूसरी ओर दशहरा के दिन शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण के दौरान यह कहा था कि देश के हिंदुओं को अब नव हिंदुत्व से खतरा है. यह कहकर शिवसेना ने अपने हिंदुत्व के एजेंडे को और धारदार बनाने का प्रयास किया था. ऐसे में मनसे प्रमुख द्वारा हिंदुत्व कार्ड खेलने से जहां बीजेपी को एक बड़ा हथियार मिलता नजर आ रहा है तो वहीं, शिवसेना के सामने मनसे एक बड़ी मुसीबत खड़ी करती नजर आ रही है.