सिद्धू कांग्रेस पार्टी के लिए खतरनाक : अमरिंदर

 21 Oct 2021  559

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैचारिक मतभेद को लेकर पंजाब में अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू का विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों ने एक दुसरे का साथ छोड़ दिया। बता दें कि पंजाब में नई पार्टी की घोषणा करने वाले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत करते हुए फिर नवजोत सिंह सिद्धू पर करारा हमला बोला है। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस सिद्धू को जितना जल्दी निकाल दे उतना ही बेहतर होगा, सिद्धू के रहते कांग्रेस और नीचे जाएगी। कैप्टन ने सिद्धू को कांग्रेस पार्टी के लिए खतरनाक बताया। दरअसल कैप्टन ने अपनी पार्टी में कांग्रेस को छोड़ बाकी सभी दलों से गठबंधन का स्वागत किया है लेकिन प्रदेश के सीनियर कांग्रेसी नेता यह मानकर चल रहे हैं कि पंजाब कांग्रेस की कलह खत्म न हुई तो संभव है कि कई मौजूदा विधायक और साइडलाइन किए जा चुके सीनियर कांग्रेसी नेता सीधे तौर पर कैप्टन की पार्टी से जुड़ सकते हैं। जिस तरह से कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया है, वे खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। बता दें कि कैप्टन ने कल ही संकेत दिया था कि वे नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं और पंजाब के हित के लिए उनकी पार्टी किसी से भी हाथ मिला सकती है। अब कांग्रेस कैप्टन की मांग को किस तरह लेती है या नहीं लेती है यह देखनेवाली बात होगी।