समीर वानखेड़े के समर्थन में मुंबई में भाजपा का हस्ताक्षर अभियान
27 Oct 2021
520
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े द्वारा की जा रही ड्र्ग्स के खिलाफ जांच और कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने जिस तरह से लगातार समीर वानखेड़े के खिलाफ एक के बाद एक आरोप और खुलासे करने के दावे के बाद देश भर में एक तरह का आंदोलन छिड़ गया है, उसके बाद नवाब मलिक के आरोपों के खिलाफ महाराष्ट्र भाजपा समीर वानखेडे के समर्थन में उतर गई है। कांदिवली पूर्व विधानसभा के विधायक अतुल भातखलकर के नेतृत्व में कांदिवली पूर्व स्टेशन के बाहर समीर वानखेड़े के समर्थन में बीजेपी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में न सिर्फ भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए बल्कि आम जनता ने भी एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के समर्थन में हस्ताक्षर करते नजर आए। इस दौरान विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वे सब फर्जी है, क्योंकि नवाब मलिक और उनकी महाविकास आघाडी सरकार ड्रग्स की जांच को भटकाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए नवाब मलिक लगातार बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी लेने और गवाह द्वारा जो हलफनामे में कहा गया है कि 18 करोड़ की डील आर्यन खान को छोड़ने को लेकर हुई है, अगर पैसे की लेनदेन की बात हुई होती तो आर्यन खान को जेल से बाहर होना चाहिए था। भाजपा समीर वानखेडे और उनके परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पूरी मुंबई में समीर वानखेड़े के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।