महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ईडी के सामने हुए पेश
01 Nov 2021
807
संवाददाता/in24 न्यूज़.
100 करोड़ की वसूली मामले में आरोपी महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख आखिरकार अचानक से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ऑफिस पहुंच गए। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 5 बार समन जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग के मामले में आरोपों की जांच कर रहा है। अनिल देशमुख ने सोशल मीडिया पर मैसेज जारी कर कहा कि मैं आज प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में आया हूं। मेरे ऊपर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो आरोप लगाए, वे परमबीर सिंह आज कहां हैं? जानकारी के मुताबिक ईडी द्वारा बार-बार समन दिए जाने के बावजूद वे पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो रहे थे। उनके खिलाफ 5 समन भेजे गए लेकिन अनिल देशमुख ने पूछताछ के लिए हाजिरी नहीं लगाई। आज ईडी कार्यालय में हाजिर होने को लेकर अनिल देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस बात को गलत बताया कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे ईडी के समन्स का जवाब देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा बस इतना कहना था कि जब हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाएगा, तब पूछताछ के लिए हाजिर होऊंगा। अनिल देशमुख 100 करोड़ की वसूली मामले और कई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं। सीबीआई 100 करोड़ वसूली मामले की जांच कर रही है और ईडी देशमुख पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है। 11 बज कर 50 मिनट पर अनिल देशमुख ईडी कार्यालय में दाखिल हुए। अनिल देशमुख के साथ उनके वकील इंद्रपाल सिंह भी ईडी ऑफिस में हैं। फिलहाल उनसे मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पूछताछ जारी है। ईडी की पूछताछ के बाद अनिल देशमुख की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि इस मामले में पुलिसकर्मी सचिन वाझे पहले से ही जेल में बंद हैं।