हिमाचल में कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ा

 02 Nov 2021  660

संवाददाता/in24 न्यूज़।
हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर आई है कि विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी दे दी है। बता दें कि देश की 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। इसको लेकर सुबह से ही वोटों की गिनती लगातार जारी है। बात अगर हिमाचल की हो तो यहां कांग्रेस ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। जहां मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार खुशाल ठाकुर को हरा दिया, वहीं तीन विधानसभा सीटों पर भी लगभग कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि इस समय हिमाचल में बीजेपी की सरकार है इसके बावजूद कांग्रेस ने यहां 4-0 से क्लीन स्वीप कर सब को चौंका दिया है। बता दें कि राज्य में मंडी लोकसभा सीटों के साथ-साथ तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव को राज्‍य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा था। इस सेमीफाइनल में बीजेपी को तगड़ा झटका लग गया है। मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को हराकर जीत दर्ज की है। वहीं तीनों विधानसभा क्षेत्रों जुब्बल कोटखाई, अर्की और फतेहपुर से भी तस्‍वीर लगभग साफ हो गई है। यहां तीनों क्षेत्रों से भी कांग्रेस की जीत पक्की हो गई है। जुब्बल कोटखाई से तो भाजपा उम्मीदवार की जमानत भी जब्त हो गई है। ऐसे में बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।