नवाब मलिक को देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने मानहानि का नोटिस भेजा
11 Nov 2021
553
संवाददाता/in24 न्यूज़.
गर्मागर्म राजनीतिक माहौल के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को उनके कथित मानहानिकारक ट्वीट्स से परिवार की छवि खराब करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मानहानि का नोटिस दिया है। नवाब मलिक के दामाद समीर खान ने देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मानहानि और झूठे आरोप लगाने के बाद मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान के एवज में 5 करोड़ रुपये की मांग की है। नवाब ने फडणवीस को टारगेट करते हुए कहा कि जिस तरह देवेंद्र ने मुझे एक जानवर के नाम से मुझे पुकारा है ये उनका कल्चर दिखाता है। इनके नेता विपक्षी दलों के नेताओं को कुत्ता-बिल्ली कहतें है। इंसान इंसान होता है। हम किसी पर ऐसी टिप्पणी नहीं करते। हालांकि उनका इस तरह के शब्दों को इस्तेमाल करना और जानवरों से तुलना करना इनकी मानसिकता सामने ला रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने हमारे काम की प्रशंसा की। पूरा कैबिनेट मेरे साथ है। शरद पवार और पूरी पार्टी मेरे साथ है। लेकिन, अभी मैं अकेले ही इन सभी के लिए काफी हूं। बीजेपी ये प्रचारित कर रही थी कि नवाब मलिक लड़ाई में अकेले पड़ रहे हैं, लेकिन मेरे साथ पवार साहब और सीएम दोनों का साथ है। बता दें कि महाराष्ट्र में नवाब मालिक लगातार प्रेस वार्ता के जरिए एनसीबी और फडणवीस पर हमला बोलते रहे हैं।