बीजेपी ने जनता को मशीनी वोट से ठगा है, बैलेट पेपर से हो चुनाव - कांग्रेस

 17 Nov 2021  468

संवाददाता / in24 न्यूज़.

आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर ईवीएम मशीन का मुद्दा उठाया और उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है. साल 2014 साल 2019 में दो बार केंद्र में हुई मोदी सरकार की ताजपोशी पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्र और राज्यों में होने वाले उपचुनाव में बैलेट पेपर से वोट कराने की मांग की है. उनका कहना है कि ईवीएम मशीन पर से भरोसा उठ चुका है. यही नहीं कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्र की मोदी सरकार को दोबारा मिली जीत पर भी बड़ा सवाल उठाया है. पटोले ने कहा कि जनता को मशीनी वोट से ठगने का काम किया गया है, जबकि हमारा लोकतंत्र मजबूत है और यदि बैलेट पेपर पर केंद्र और राज्यों का उपचुनाव होता है तो हम दो हमारे दो को अपने मुंह की खानी पड़ेगी और उन्हें अपनी जगह देखने को मिलेगी. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने EVM पर सवाल उठाये हो. इसके पहले भी कांग्रेस सहित सपा, बसपा, आप, NCP, सहित विभिन्न पार्टियों ने भी EVM पर अविश्वास जताते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है. लेकिन यह बात भी उतनी सही है कि जब कहीं से बीजेपी की जीत होती है तो यह मुद्दा गरम हो जाता है और जब अन्य पार्टी की जीत होती है तो EVM पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता.