अमरावती में ठंडा हुआ दंगा, अब राजनीति में लगी आग

 23 Nov 2021  599
संवाददाता/ in24 न्यूज़.

महाराष्ट्र (maharashtra) के अमरावती (amrawati) में दंगे की आंच भले ही काबू में हो गयी हो, लेकिन नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है. अमरावती दौरे पर पहुंचे बीजेपी (bjp) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) ने महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार (mva government) पर जम कर हमला किया. फडणवीस ने आरोप लगाया कि, त्रिपुरा दंगे (tripura rights) को लेकर मुसलमानों द्वारा शांति मार्च निकाला गया था, जिसकी आड़ में तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया, लेकिन राज्य सरकार द्वेष की भावना से सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ही मुकदमा दर्ज कर रही है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार (sharad pawar) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि केंद्र सरकार जानबूझकर केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है जिस पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, शरद पवार ने जो बयान दिया है वह काफी निंदनीय है, केंद्र की जांच एजेंसियां दोषी पाए जाने पर ही किसी के खिलाफ गिरफ्तारी की प्रक्रिया करती है, लेकिन पवार साहब इसे बदले की राजनीति कहकर मामले को हवा दे रहे है, हम उनके बयानों से सहमत नहीं हैं और हमें उम्मीद भी नहीं थी कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार इस तरीके का भी बयान दे सकते हैं. अपने नेता को बचाने के लिए वह इतनी गिरी राजनीति कर सकते हैं हम ने कल्पना भी नहीं की थी ऐसा गंभीर आरोप देवेंद्र फडणवीस ने लगाया.