दंगा क्यों भड़का, किसलिए भड़का, किसकी वजह से भड़का, यह सभी जानते हैं : संजय राउत

 23 Nov 2021  694

संवाददाता/ in24 न्यूज़ अब 

त्रिपुरा हिंसा (tripura rights) के नाम पर महाराष्ट्र (maharashtra) के कई जिलों से हिंसात्मक घटनाएं सामने आयी जिसको लेकर राज्य की सियासत भी गरमा गयी. महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार (mva government) पर आरोप लगाते हुए बीजेपी (bjp) के नेताओं ने कहा कि त्रिपुरा हिंसा की आड़ में हुए दंगों की घटना के बाद पुलिस द्वारा केवल हिन्दुओं और बीजेपी नेताओं को ही गिरफ्तार किया जा रहा है जिसके बाद बीजेपी के इस आरोप को लेकर शिवसेना (shiv sena) सांसद संजय राउत (sanjay raut) ने पलटवार किया है.

संजय राउत ने बीजेपी के आरोपों को लेकर कहा कि, यह ठाकरे सरकार है, इस सरकार में कार्रवाई करते समय पार्टी और व्यक्ति नहीं देखा जाता. राउत ने कहा कि फडणवीस विरोधी पक्ष नेता हैं, उन्हें आग में घी डालने का काम नहीं करना चाहिए, बल्कि वातावरण को शांत कराना चाहिए. यही नहीं संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले में दंगा क्यों भड़का, किसलिए भड़का, किसकी वजह से भड़का, यह सभी जानते हैं, देश जानता है, राज्य के गृहमंत्री भी जानते हैं, अमरावती की जनता भी जानती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वातावरण अभी शांत है, उसे भड़काने की कोशिश नहीं करनी चाहिए