शिवसेना नेता के बर्थडे सेलिब्रेशन में जमकर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

 25 Nov 2021  463
संवाददाता / in24 न्यूज़।
 
 
एक तरफ जहां महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (rajesh tope) यह कह कर सभी लोगों को कोरोना वायरस (coronavirus) से बचने की सलाह दे रहे हैं कि अगले महीन कोरोना वायरस का संक्रमण फिर दस्तक दे सकता है तो वहीं उनकी ही सहयोगी पार्टी के पदाधिकारी कोरोना नियमों (corona protocol) की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. कोरोना बचाव के मद्देनजर सरकार अभी भी लोगों को चेतावनी दे रहे हैं. लेकिन इस चेतावनी का असर लोगों पर पड़ता नहीं दिख रहा है. मुंबई (mumbai) के गोरेगांव इलाके में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गयीं। मौका था शिवसेना (shiv sena) नेता नागेश मोरे के बर्थडे पार्टी का। जहाँ सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे. नागेश मोरे के समर्थक अपने नेता का जन्मदिन मनाने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए जिसके बाद तो कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उडायो गयीं। जुटी भीड़ में नौजावन युवकों सहित वृद्ध और महिलाएं भी थीं.
 
लेकिन कहते हैं न जब सइया भये कोतवाल तो डर काहे का! जब अपनी पार्टी सरकार में हैं तो कार्यकर्ता खुद को बड़े नेता समझने लग जाते हैं और फिर नियमों को खिलौना समझ कर तोड़ने लगते हैं. चौकानें वाली बात यह है कि यही मात्र कुछ ही दुरी पर गोरेगांव पुलिस स्टेशन है और बांगुर नगर की चौकी, अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन इस पर कार्रवाई करती है या वो भी इस भीड़ की तरह तमाशबीन बन कर तमाशा देखने का काम करेगी।