आम आदमी पार्टी ने नागपुर महानगरपालिका चुनाव लड़ने की तैयारी की है

 27 Nov 2021  463
 
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
महाराष्ट्र (maharashtra) नागपुर जिले में महानगर पालिका (nagpur municipal corporation) का चुनाव आगामी साल के शुरुआती दौर में होना है. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि नागपुर महानगर पालिका (NMC) की कुल 151 सीटें हैं, इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. इसी कड़ी में नागपुर (nagpur)) में दिल्ली के आम आदमी पार्टी विधायक विशेष रवि के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा है. आम आदमी पार्टी द्वारा यह तिरंगा यात्रा नागपुर की सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निकाली गई, जिस पर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
 
आपको यह भी बता दे कि नागपुर महानगरपालिका पर इस समय भारतीय जनता पार्टी (bjp) की सत्ता है और नागपुर के महापौर हैं दयाशंकर तिवारी जो भारतीय जनता पार्टी के पार्षद है, लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए इस चुनावी शंखनाद के बाद नागपुर जिले में राजनीतिक गहमागहमी शुरू हो गई है. चूंकि 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसलिए तिरंगा यात्रा के माध्यम से आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव बाबासाहेब आंबेडकर का भी अभिवादन किया। इस तारीख को आम आदमी पार्टी स्थापना दिवस के रूप में भी मनाती है.